कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।

बैठक में प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिये। ये अभियान आगामी 5 जून से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा, जिसमे सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अभियान से शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कार्मिकों और छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा बैठक में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को टीबी एवं नशा मुक्त अभियान से जोड़ा जायेगा और संस्थानों में गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेशोत्सव का भी आयोजन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी
मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड