27 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धन सिंह रावत ने पौड़ी में की अहम बैठक

धन सिंह रावत ने पौड़ी में की अहम बैठक

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष, जिला कार्यालय में राहु मंदिर पैठाणी के जीर्णोद्धार एवं मास्टरप्लान पर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में ग्रामीण सेवा विभाग द्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रस्तुतिकरण दिया गया। मंत्री ने पार्किंग व्यवस्था, गढ़वाली शैली में धर्मशाला निर्माण, परिक्रमा पथ, गेस्ट हाउस, हेलीपैड और घाट निर्माण जैसे कार्यों के लिए निर्देश दिए। साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार पर संकेतक बोर्ड लगाने और सभी गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन की बात कही।

जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर की ऐतिहासिकता बनाए रखते हुए इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले, विश्राम स्थल और भव्य प्रवेश द्वार जैसे निर्माण प्राथमिकता से होंगे। मंदिर मार्ग का भी शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य शिवचरण नौडियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, अधिशासी अभियंता सुनील जोशी, खनन अधिकारी राहुल नेगी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  रिखणीखाल में शहीद स्मरण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी