22 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरीश धामी की वो कसम जिसने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन!

हरीश धामी की वो कसम जिसने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन!

उत्तराखंड की धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा को लेकर उनकी तारीफ की है। साथ ही मुख्यमंत्री धामी को भी सराहा है। हरीश धामी के इस बयान से कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है। हरीश धामी ने साफ किया है कि पीएम और सीएम के आदि कैलाश आने से धारचूला को काफी फायदा होगा, इससे पर्यटन कारोबार तेज होगा और विकास काम भी रफ्तार पकड़ेंगे। कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया है।

हरीश धामी ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जबकि पीसीसी चीफ करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने पीएम के दौरे को सियासी पर्यटन बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

See also  राहुल के समर्थन में कांग्रेस के प्रदर्शन को बीजेपी ने बताया बौखलाहट

हरीश धामी का प्लान क्या है?

हरीश धामी के इस बयान के बाद अब राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हरीश धामी के मन में क्या चल रहा है? क्या वो कोई बड़ा सियासी फैसला लेने वाले हैं ऐसे ही कई सवाल हैं जो कांग्रेस को बेचैन कर रहे हैं। हरीश धामी वही विधायक हैं जिन्होंने 2022 चुनाव का नतीजा आने के बाद कसम खाई थी कि वो अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे। हरीश धामी वही विधायक हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने तक की बात कह दी थी जबकि उनके पड़ोसी यानी डीडीहाट से बीजेपी के सीनियर विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अपनी ही पार्टी के सीएम के लिए सीट छोड़ने से साफ इनकार कर दिया था।

See also  दून यूनिवर्सिटी में गंगधार कार्यक्रम का आगाज

हरीश धामी देंगे जोर का झटका?

हरीश धामी वही विधायक हैं जिन्होंने नेता प्रतिपक्ष पद के लिए दावेदारी की थी और जब जिम्मेदारी नहीं मिली तो अपनी नाराजगी भी जताई थी। हरीश धामी अपनी विधानसभा में काम काज को लेकर कई बार मुख्यमंत्री धामी की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में उनका ताजा बयान कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने वाला है। हरीश धामी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की मंशा भी जता चुके हैं। इन हालात में उनकी ओर से पीएम और सीएम की तारीफ करना संयोग है या उनका राजनीतिक प्रयोग इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस विधायक ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है लेकिन उनके 42 सेंकेंड का बयान 24 से पहले कांग्रेस की नींद उड़ाने वाला जरूर है। अब दिलचस्पी यही है कि हरीश धामी आगे भी कोई बड़ा कदम बढ़ाएंगे या मामला आभार जताने तक ही सीमित रहेगा।