27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप ने राहुल गांधी को दी बधाई

धीरेंद्र प्रताप ने राहुल गांधी को दी बधाई

राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनने उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बधाई दी है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपनी यात्राओं के द्वारा देश के इतिहास में नई इबादत लिखी है और उनका विश्वास है कि विपक्ष के नेता के रूप में वह संसद में भी नया इतिहास रखेंगे उन्होंने राहुल गांधी को देश के लिए एकमात्र आशा के किरण बताते हुए कहा कि भारत देश में हमेशा सड़कों पर रहने वाले और जंगलों में विचरण करने वाले सन्यासियों और कठोर पर इसमें लोगों को ही सम्मान मिला है और ऐसी स्थिति में जब राहुल गांधी ने देश के करोड़ों लोगों से पदयात्रा के माध्यम से वहां की समस्याओं का संज्ञान लिया है उनकी गरीबी उनकी परेशानी उनकी बदहाली का संज्ञान लिया है तो इसमें कोई शक नहीं कि आज वह संसद में विपक्ष के नेता के रूप में जब उतरेंगे तो पूरे देश का जो उन्हें जानकारी मिली है उसे जानकारी का लाभ संसद को मिलेगा और इस देश को महान भारत बनाने में भविष्य में भी मदद मिलेगी।

See also  भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत