हिमाचल की धर्मशाला विधानसभा के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और उत्तराखंड के पूर्व दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप आज विश्व नोबेल पुरस्कार विजेता और तिब्बत के महागुरु दलाई लामा से मिले और शांति और करुणा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए साधुवाद प्रकट किया। धीरेंद्र प्रताप ने तिब्बत की आजादी के संघर्ष में कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए कई जन प्रदर्शनों में सम्मिलित होने की बात किए जाने पर तिब्बत गुरु दलाई लामा ने तीन बार उनका हाथ पड़कर अपने माथे पर लगाया और तिब्बत के संघर्ष में सहयोग पर सांकेतिक आभार व्यक्त किया। उत्तराखंड का जिक्र किए जाने पर उन्होंने उत्तराखंड के लोगों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। धीरेंद्र प्रताप धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक हैं उन्होंने पिछले 10 दिनों में इस क्षेत्र का दौरा कर तमाम ग्रुपों, दलों और जातियों के लोगों से संपर्क किया है जिसमें उन्होंने तिब्बतियों से गोरखा लोगों से यहां के सफाई कर्मचारियों के समूह से गद्दी परिवारों से ठाकुर और अन्य युवा वर्ग के लोगों से भेंट की है और उनको संगठित कर कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शर्मा और उपचुनाव में विधानसभा के प्रत्याशी देवेंद्र जैकी को जिताने की अपील की है। कल प्रचार का आखिरी दिन है और आज केंद्रीय कांग्रेस के नेता शशि थरूर यहां पहुंचे और उन्होंने पदयात्रा कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया।
More Stories
उत्तराखंड में स्वच्छता को लेकर अहम निर्देश
जंगलों की आग से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा
एथलीट अश्विनी नपच्चा ने की राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीफ