उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मरचूला बस दुर्घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है । धीरेंद्र प्रताप ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में खराब परिवहन व्यवस्था इसके लिए जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि दिवाली की छुट्टियों के बाद छोटी बस में बड़ी बसों की सवारी भरकर ले जाया जाना किसी भी दृष्टि से लोगों की जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है ।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर राज्य सरकार देश और पूरे प्रदेश की जनता की सेवा करने में लगी है परंतु उत्तराखंड में चाहे गर्मियों की छुट्टियां हों चाहे उसके अन्य त्योहार किसी भी तरह की अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था या वाहनों की व्यवस्था नहीं की जाती उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों को निर्दोष बताते हुए इस दुर्घटना की सारी जिम्मेदारी सरकार पर डाली है। उन्होंने कहा मृतकों के परिवारों को ₹400000 दिए जाने से उनके आंखों के आंसुओं को रोका नहीं जा सकता उन्होंने कहा उनके परिवारों में जो दुख चला गया है वह वर्षों वर्षों तक खत्म नहीं हो पाएगा। उन्होंने 4 लाख की सहायता की बजाय इन लोगों के परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग की है धीरेंद्र प्रताप इस बीच आज रामनगर के लिए रवाना हो गए जहां इस दुर्घटना में जहां मारे गए लोगों के परिजनों से भेंट करेंगे वहीं अस्पताल में भर्ती के गए घायलों से भी मुलाकात करेंगे उन्होंने सरकार की इस मामले में लचर कार्रवाई के लिए भी सरकार को दोषी ठहराया है।
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात