22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप ने सरकार के इस फैसले का किया स्वागत

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड की 6 अस्पतालों का राज्य सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर अनुबंध समाप्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जब से ये अस्पीपताल पीपी मोड पर थे तभी से लोगों का इन इकाइयों में भारी शोषण हुआ है । उन्होंने कहा कि इन चिकित्सीय इकाइयों में सब जगह देखा गया की छोटी-छोटी दवाइयां भी उन लोगों ने उपलब्ध नहीं कराई और यही नहीं यहां पर आने वाले तमाम बीमार लोगों का केवल अपमानित किया गया बल्कि उनके तीमारदारों को भी परेशान किया गया ।

See also  कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ धाम में चला सफाई अभियान

उन्होंने पीपीपी मोड की इकाइयों की कार्य प्रणाली का जांच की मांग करते हुए इस इकाइयों को चलाने वाले प्रबंधन पर मुकदमा चलाए जाने की मांग की है और कहा है कि इन लोगों को लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की सजा मिलनी चाहिए ।

उन्होंने राज्य की अन्य चिकित्सीय इकाइयां और भी जो पीपीपी मोड पर है उन्हें हटाकर सरकार द्वारा अपने हाथ पर लिए जाने का अनुरोध किया है ।

इसके साथ ही उन्होंने राज्य के तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य बड़े अस्पतालों में एक्स-रे अल्ट्रासाउंड एम आर‌आई और ऑपरेशन की तमाम बड़ी मशीनों के साथ-साथ अन्य उपकरणों को भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।