16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप का सीएम धामी को ज्ञापन

धीरेंद्र प्रताप का सीएम धामी को ज्ञापन

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि ढालवाला में रह रहे मंदार टिहरी गढवाल निवासी युवक रणवीर सिंह रावत जो विश्वनाथ बस का कंडक्टर था की ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई व जिला कारागार देहरादून मे मृत्यु की घटना शर्मसार करने वाली है। उन्होंने इस अमानवीय घटना को बहुत ही दुःखद एवं निंदनीय ह जिससे लोगो में काफी रोष है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गये ज्ञापन में इस कांड के दोषी ऋषिकेश कोतवाली पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई बर्बरता से पिटाई के बाद जेल में मृत्यु की न्यायिक जांच और  संलिप्त पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप ने इस कांड को पुलिस की प्रबलता का भयानक नमूना बताया और भाजपा द्वारा जीरो टॉलरेंस के ढोल पीटने को को मजाक बताया।

See also  महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका

ज्ञापन में क्या लिखा है?

विषय : अमानवीय घटना ढालवाला टिहरीं गढ़वाल से गिरप्तार रणवीर सिंह रावत की बेबरता से पिटाई के बाद कारागार में मृत्यु की हो न्यायिक जांच ।

आदरणीय मुख्यमंत्री जी ,

मंदार टिहरी गढ़वाल निवासी विश्वनाथ बस सेवा में कंडक्टर रणवीर सिह रावत की ऋषिकेश पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार बेरहमी से पिटाई की गई जिसकी कारागार में मृत्यु हो गई जो बहुत दुःखद घटना है । 14 जून शाम को कंडक्टर रणवीर सिह रावत द्वारा अपने साथी के कहने पर स्कूटी ढालवाला अपने घर लेकर आया। 22 जून को ऋषिकेश पुलिस ने बिना टिहरी पुलिस को घटना की जानकारी दिए बगैर रणवीर रावत को गिरप्तार कर लियाऔर बेरहमी से बर्बरतापूर्ण ढंग से पिटाई की। 23 जून को रणवीर को कारागार भेजा गया 25 जून को 12.30 बजे दोपहर मे उनकी पत्नी मिलने गई जिन्होने बताया कि रणवीर के शरीर में पिटाई के निशान है और शरीर में सूजन है । 25 जून शाम 5.30 को कंडक्टर रणवीर की मृत्यु की सूचना मिलती है जो कि मृत्यु 3.35 पर हो गई। पोस्टमार्टम में देरी की गई जिससे मृत्यु संदिग्ध लगती है जो कि जाँच का विषय है।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

अतः घटना का संज्ञान लेते हुये ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के बर्बरता पूर्ण व्यवहार की निस्पक्ष जांच कर घटना में संलिप्त पुलिस कर्मियो पर ह्त्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए । आपसे अनुरोध है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

21 राजपुर रोड देहरादून मोबाइल 9891068431