29 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप का बीजेपी पर निशाना

धीरेंद्र प्रताप का बीजेपी पर निशाना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि अब देश में बीजेपी का जहाज डूबने लगा है इसके संकेत हाल के लोकसभा चुनाव में मिले हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मंगलौर और बद्रीनाथ में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में भी कांग्रेस भाजपा को हराएगी। धीरेंद्र प्रताप ने दावा किया कि मंगलौर से काजी निजामुद्दीन और बद्रीनाथ से लखपत बुढोले की जीत तय है। उन्होंने कहा जिस तरह से भाजपा के राज्य में किसानों का शोषण हुआ है इस तरह से नौजवानों पर लाठियां भांजी गई है जिस तरह से बेरोजगारों को कहा गया की 2 करोड़ नौकरियां दी गई और एक नौकरी तक उनको नहीं दी गई जिस तरह से उत्तराखंड में अंकित कांड के जरिए उत्तराखंड को थाईलैंड बनाने की कोशिश की गई इन सब बातों का आज जनता में असर पड़ा है और लोकसभा चुनाव में बेशक कांग्रेस हारी हो लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जबरदस्त जीत हासिल करेगी उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार खतरे में है और उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है आज अगर भाजपा के लोग जनता को कोई हसीन सपने दिखा रहे हो यह सपने पूरे होने वाले नहीं है और झूठी प्रसिद्धि और झूठे सवालों को लेकर इस तरह से भाजपा लोगों को आश्वासन दे रही है वह सत्य के अलावा कुछ नहीं है

See also  खजान दास ने खोली डबल इंजन सरकार के दावों की पोल कहा अब तक नहीं बन पाया सपनों का उत्तराखंड

बाहरी लोगों को स्वीकार नहीं करेगा उत्तराखंड- धीरेंद्र

मंगलौर में फरीदाबाद के एक खनन व्यापारी को टिकट दिए जाने की उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग इन लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि उत्तराखंड की जो लड़ाई लड़ी गई वह जल जंगल जमीन और खनन की जो नीति है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी गई और आज जिस तरह से कुछ लोग यह कोशिश कर रहे हैं कि गलत तरीकों से वह सत्ता में चले जाएं मंगलौर के लोग उनके इन ख्वाबों को पूरा नहीं होने देंगे उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को टूरिस्ट नेता बताया जो हर चुनाव के बाद एक नए राज्य में जाता है और कोई ना कोई करी और झूठी आश्वासन देकर और पैसे के दम पर सत्ता हासिल करता है उन्होंने कहा उत्तराखंड के लोग मूर्ख नहीं है और वह काजी निजामुद्दीन जैसे बहुत ही जन सरोकारों से जुड़े नेता को समर्थन देंगे उन्होंने भाजपा द्वारा आंदोलनकारी की उपेक्षा का भी आरोप लगाया और कहा कि राज्य के आंदोलनकारी ने उत्तराखंड बनाया लेकिन आज उनकी कोई पूछ नहीं है उनको पेंशन देने में कोई भर्ती जा रही है उनके लिए 10% आरक्षण का जो बात कही गई थी आज वह पूरा एक तरह से झूठा आश्वासन हो गया और सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

See also  मुनस्यारी दौरे पर सीएम धामी, किया ये काम

मोदी सरकार 5 साल नहीं चलेगी- धीरेंद्र प्रताप

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि अब तो जनता में एक ही संदेश चला गया है कि तख्त बदल दो राज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 400 पर का नारा दिया था लेकिन वह 300 भी पर नहीं कर पाए तो जबकि कांग्रेस और उसके मित्र दोनों ने 200 से ज्यादा सीट जीतकर संसद में अपना विशेष स्थान बना लिया है और संसद की हाल के सत्र में जिस तरह से विपक्ष में अपनी एकता दिखाई है साफ दिखाई दे रहा है मोदी का जहाज अब डूबने की ओर है और जिस दिन भी फिर लोकसभा के चुनाव होंगे पहले तो दिल्ली में जो सरकार बनी है वो सरकार है सिर्फ सरकार है और उसके दिन 5 वर्ष के कभी भी पूरे होने वाले नहीं