31 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विक्रम मालिकों की मुश्किल, कांग्रेस का समर्थन

विक्रम मालिकों की मुश्किल, कांग्रेस का समर्थन

देहरादून

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशा पर कांग्रेस नेता गोदावरी थापली और अभिनव थापर के नेतृत्व में विक्रम यूनियन के सैकड़ों विक्रम मालिकों की समस्याओं के लेकर RTO देहरादून के कार्यालय में RTO सुनील शर्मा , शैलेश तिवारी और दूसरे अधिकारियों के साथ वार्ता हुई।

RTO कार्यालय में हुई इस बैठक में विक्रम मालिकों ने अपनी समस्याओं जैसे अधिक चालान, गाड़ी सीज व परमिट नियमितिकरण के संबंध में कई विषयों पर RTO से वार्ता हुई। कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा की माननीय हाईकोर्ट नैनीताल ने विक्रम एसोसिएशन के पक्ष में कुछ निर्णय किए हुए है और RTA की बैठक इन सब विषयों को सम्मलित करते हुए और सहानुभूतिपूर्वक इसपर विचार करते हुए विक्रम मालिकों की समस्याओं के समाधान का कोई रास्ता निकाला जाएगा। कांग्रेस नेता गोदावरी थपली ने कहा की ये समस्त विक्रम चालक 40 वर्षो से अपना काम इन्ही रूटों पर कर रहे हैं और इनकी रोजी-रोटी के लिये सरकार को समस्या का कोई न कोई समाधान करना चाहिए। इन सबपर RTO ने आश्वासन दिया की 20.06.2023 को प्रस्तावित RTA बैठक है में इन सब बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान निकलने का प्रयास किया जायेगा।

See also  उत्तराखंड कांग्रेस में छिड़ी नई जंग, चर्चा के केंद्र में फिर हरीश रावत