17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में आफत, सावधान रहें, खतरा बड़ा है!

उत्तराखंड में आफत, सावधान रहें, खतरा बड़ा है!

उत्तराखंड में बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। पहाड़ में मूसलाधार बारिश की वजह से नदी, नाले उफान पर हैं जिससे निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है। ज्यादातर नदियां या तो खतरे के निशान तक पहुंच चुकी हैं या खतरे के निशान से उपर बह रही हैं।

श्रीनगर में अलकनंदा का अलर्ट

श्रीनगर में अलकनंदा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। नदी सबकुछ अपने साथ बहा ले जाने को बेताब है। पानी इतना ज्यादा है कि लोगों को अनहोनी का डर सताने लगा है। सावन के आखिरी सोमवार को अलकनंदा नदी अलकेश्वर महादेव के आंगन तक पहुंच चुकी है। चमोली, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिससे नदी का जलस्तर और भी बढ़ने का खतरा बना हुआ है। यानि परेशानी अभी और भी बढ़ेगी। अलकनंदा में आए उफान के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है और लोगों से नदी किनारे ना जाने की अपील की जा रही है। श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में खतरा और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। मौसम का ये खतरनाक रूप लोगों को डराने लगा है।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात