9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धराली और थराली की तर्ज पर पौड़ी के लिए भी आपदा राहत पैकेज

धराली और थराली की तर्ज पर पौड़ी के लिए भी आपदा राहत पैकेज

जनपद पौड़ी गढ़वाल में 06 अगस्त को आई आपदा के प्रभावितों को अब धराली और थराली की तर्ज पर राहत पैकेज मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि जिनके घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें पाँच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को भी पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें से एक हिस्सा एसडीआरएफ मद से और शेष मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत राशि शीघ्र प्रभावित परिवारों तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि सरकार इस कठिन घड़ी में हर प्रकार से प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है।

See also  कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प

06 अगस्त को पौड़ी तहसील के ग्राम सैंजी, पट्टी बाली कण्डारस्यूं और ग्राम रैदुल, पट्टी पैडुलस्यूं में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ। कई आवासीय भवन और कृषि भूमि को भारी क्षति पहुँची। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। उनके रहने, भोजन और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति भी सुनिश्चित की गई।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित क्षेत्र में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित कर रही है। रिस्पांस टाइम सराहनीय रहा है। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी, चमोली और पौड़ी के जिलाधिकारियों की आपदा प्रबंधन में त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित हमारे अपने लोग हैं। इनके साथ न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार भी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।