जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) व सैनिटरी लैंडफिल सेंटर (एसएलएफ) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में तेजी लाने और साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी गोपेश्वर को एमआरएफ सेंटर के लिए मानकों के अनुरूप भूमि चयन करने और पूर्व में चयनित भूमि का उपयोग न होने के कारण राजस्व विभाग को वापस करने के निर्देश भी दिए।
अधिशासी अधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा आवश्यक जानकारी उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। वहीं, गौचर नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी को एमआरएफ सेंटर के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेकर एमआरएफ सेंटर तैयार करने निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्रों में ठोस एवं गीले कूड़े का वैज्ञानिक निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने सभी निकायों को निर्देशित किया कि गंगा नदी के संरक्षण, नगरों की स्वच्छता एवं पर्यावरणीय संतुलन हेतु नियमित निरीक्षण और आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, नमामि गंगे के कोऑर्डिनेटर गोविन्द बुटोला, समस्त अधिशासी अधिकारी और वी सी के माध्यम से सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
अजय टम्टा ने पिथौरागढ़ में की अहम बैठक
पिथौरागढ़ के मुवानी में सड़क हादसा, मैक्स खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत
नीलकंठ महादेव में उमड़ रही भक्तों की भीड़