2 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पैनखंडा महोत्सव को लेकर डीएम चमोली ने की अहम बैठक

पैनखंडा महोत्सव को लेकर डीएम चमोली ने की अहम बैठक

चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आज 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पैनखण्डा महोत्सव 2025 के सफल संचालन एवं समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने हेतु बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी ने तहसील ज्योतिर्मठ के आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को विभागीय स्टाल लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन पार्किंग की सुव्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, साफ–सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, चिकित्सकीय सुविधाओं, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए महोत्सव को सफल एवं आकर्षक बनाने की बात कही। पैनखण्डा महोत्सव विकास समिति द्वारा आयोजनों को सफल बनाने हेतु विचार रखें गए।

See also  हरिद्वार में कलयुगी बेटा निकला एयरफोर्स से रिटायर पिता की हत्या का मास्टर माइंड, संपत्ति के लालच में दोस्तों के साथ मिलकर रची साज़िश

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भाकुनी, एसडीएम जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ सहित पैनखण्डा महोत्सव विकास समिति के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।