11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने की लंबित योजनाओं की समीक्षा काम में तेजी लाने के निर्देश

डीएम चमोली ने की लंबित योजनाओं की समीक्षा काम में तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में दीर्घावधि से लंबित योजनाओं, समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने जनहित में आवश्यक, महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजनाओं की सूची तैयार करने के साथ ही विभागों द्वारा तीन वर्ष में किए रिफॉर्म्स इनोवेशन कार्यो का विवरण देने के साथ ही विभागों द्वारा तैयार की जाने वाली विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को ईडीपीआर के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों को लम्बे समय से लंबित प्रकरण विशेषकर बड़े प्रोजेक्टों की सूची कारण सहित व जनहित से जुडे पेयजल योजना, सड़क से संबंधित मैटर जो फोरेस्ट में नोडल स्तर लंबित हैं उसकी सूची कल तक जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि प्रशासन से फालोअप किया जा सके। साथ ही सभी विभागों को बडे निर्माण कार्य करने से पहले संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर भूमि की उपयुक्ता को लेकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सभी नगर निकायों को हाईटैक शौचालयों का कम्बांइड प्लान बनाने, जल संस्थान को सभी बडे नगरों का ड्रेनेज प्लान बनाने व सिंचाई विभाग को बाढ़ सुरक्षा के बडे़ कार्यो का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।

See also  दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता