11 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सेवा पखवाड़ा को लेकर चमोली में डीएम की बैठक

सेवा पखवाड़ा को लेकर चमोली में डीएम की बैठक

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट एनआईसी के वीसी कक्ष में सेवा पखवाड़ा आयोजन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। सेवा पखवाड़े का आयोजन चमोली में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान बहुउद्देशीय शिविरों, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगीं। बैठक में सम्बन्धित विभागों से चर्चा कर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को सभी वार्डों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को केवल औपचारिकता न मानकर इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाए ताकि जनता भी सक्रिय रूप से इसमें भाग ले।स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य शिविर लगाने और स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शिविर के माध्यम से लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न बीमारियों की रोकथाम और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को लेकर भी जन जागरूकता के प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए।

See also  जयंती पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत को सीएम धामी ने किया नमन

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को वृद्ध आश्रमों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा वहां निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं वन विभाग के अधिकारियों को ‘एक पेड़ माँ के नाम’अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित करने को कहा गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से जोड़ना है।शिक्षा विभाग की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही ‘फिट फॉर इंडिया’अभियान के तहत विद्यालयों में जागरूकता रैली निकालने पर जोर दिया गया, जिससे लोग स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने पुलिस विभाग को सेवा पखवाड़े के दौरान कानूनी साक्षरता शिविर लगाने और आम जनता को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जिला पर्यटन अधिकारी को पर्यटन योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष शिविर आयोजित करने और स्थानीय लोगों को पर्यटन से जुड़ी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

See also  केंद्र की टीम ने आपदा प्रभावित बागेश्वर का दौरा किया

जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के हर वर्ग को जोड़ने और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक सुनहरा अवसर है। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शिविरों और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने और सेवा पखवाड़े को सफल एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को दृष्टिगत रखते हुए इस पखवाड़े में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत जनपद में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता को योजनाओं की जानकारी देना और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा और समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ा जाएगा।

See also  माउंट एवरेस्ट फतह करने पर सेना के वीर जवान प्रवीन थापा को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने किया सम्मानित

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी के.के. पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।