2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में पीएम किसान निधि की डीएम ने की समीक्षा

चमोली में पीएम किसान निधि की डीएम ने की समीक्षा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को पीएम किसान निधि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान योजना की समीक्षा की गई। जिसमें जनपद में ई-केवाईसी के बाद 162 अपात्र किसान चिन्हित किए गए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने केंद्र सरकार के निर्देश के क्रम में मुख्य कृषि अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में केंद्र सरकार की ओर से संचालित पीएम किसान निधि योजना के तहत 46 हजार 874 किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में योजना के संपादन के लिए की गई ई-केवाईसी और आधार लिंक के आधार पर जनपद के 162 किसानों की आय में मानकों से अधिक वृद्धि होने के बाद अपात्र पाया गया है। ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश के क्रम में नियमानुसार चिन्हित किसानों से 17 लाख 68 हजार की धनराशि किसानों की ओर से जमा की जानी है। जिसे लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर चिन्हित किसानों को नोटिस जारी कर धनराशि जमा करवाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपात्र किसानों की सूची में शामिल हुए किसान ऑनलाइन रिफंड के माध्यम से धनराशि जमा करवा सकेंगे। जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से pmkishan.gov.in पर ऑनलाइन रिफंड की सुविधा शुरु की गई है। जिसमें किसान की ओर से रिफंड धनराशि सीधे भारत सरकार को प्रत्यावर्तित की जा सकेगी। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी और सहायक भूलेख अधिकारी राकेश पल्लव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

See also  3 जुलाई तक उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट