जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज क्यार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक, भौतिक एवं साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद करते हुए उनके शैक्षिक लक्ष्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों से बातचीत कर उन्होंने शिक्षण की गुणवत्ता, पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सहभागिता एवं छात्रों की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी अध्यापक या प्रधानाचार्य विद्यालय में किसी भी उपकरण की स्थापना से पूर्व संबंधित अधिकारी को सूचित करें, जिससे भविष्य में उसके रखरखाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में सभी विद्यालयों का शीघ्र सुरक्षा ऑडिट पूर्ण कराने को भी कहा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को भी समय-समय पर अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु नियमित टेस्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि सिर्फ विद्यार्थियों का ही नहीं, बल्कि विद्यालय का भी मूल्यांकन हो। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को नोडल बनाने एवं व्यक्तिगत मूल्यांकन करने को भी कहा। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
More Stories
चमोली में जिला पंचायत सदस्यों को दिए गए जीत के सर्टिफिकेट
सीएम ने सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी से की फोन पर बात दी बधाई
पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी