8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पौड़ी ने की समीक्षा बैठक

डीएम पौड़ी ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में राजस्व, परिवहन, पूर्ति, आबकारी सहित विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति का विस्तार से परीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को जाति, आय एवं निवास प्रमाणपत्र, पेंशन, सेवा पुस्तिकाओं और सीएम हेल्पलाइन से जुड़े मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वसूली, न्यायालयीन प्रकरणों और लंबित मामलों में त्वरित कार्यवाही करने पर जोर देते हुए कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा पात्र व्यक्तियों को ही नए राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहनों की चेकिंग, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने और राजस्व व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन, बिजली, पानी और सड़क से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से निपटाने, ई-ऑफिस व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा विभागीय लक्ष्यों को तय समयसीमा में पूरा करने पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, एएसपी अनूप काला सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

See also  सीएम धामी ने किया राज्य युवा उत्सव का उद्घाटन