30 October 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पौड़ी ने किया नीलकंठ का दौरा

डीएम पौड़ी ने किया नीलकंठ का दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश का पालन करते हुए पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नीलकंठ पैदल मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला पंचायत व वन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि साफ-सफाई व दुकान व्यवसाय द्वारा खानपान की सामग्री में अतिरिक्त शुल्क लिए जाने पर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने नीलकंठ मंदिर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क न लें। उन्होंने कई दुकानों पर एक्सपायर सामान को जब्त करते हुए संबंधित दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

See also  रन फॉर यूनिटी को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

जिलाधिकारी ने पुलिस, वन विभाग व जिला पंचायत के अधिकारियों को कहा कि नीलकंठ मंदिर में आ रहे काँवड़ियों व स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से नशे की बिक्री ना की जाय, इसका विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान काँवड़ियों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि पैदल मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

इस दौरान उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, नायब तहसीलदार जयकृत रावत, राजस्व उप निरीक्षक विवेक कुमार सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।