जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगांई ने शनिवार को तहसील बेरीनाग का औचक निरीक्षण किया, जहाँ कार्यालयी अव्यवस्था और अभिलेखों की खराब स्थिति देखकर डीएम ने कड़ा असंतोष जताया। कार्यालयों में सेवा पुस्तिकाओं, जीपीएफ पासबुक, पत्रावलियों और मानचित्रों का परीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी फाइलें सुव्यवस्थित रहें, अलमारियों पर स्पष्ट लेबलिंग हो, पुराने अभिलेखों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और प्रत्येक कर्मचारी की टेबल पर नाम पट्टिका अनिवार्य रूप से प्रदर्शित हो। उपजिलाधिकारी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि तहसील के सभी रजिस्टर, खाता–खतौनी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अद्यतन एवं व्यवस्थित अवस्था में होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने एसडीएम बेरीनाग को निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों की सूची तहसील परिसर में सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए और प्राथमिकता के आधार पर वसूली सुनिश्चित की जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष हेमा पंत द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतु ट्रेंचिंग ग्राउंड की मांग पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को तुरंत कार्यवाही का निर्देश दिया। नगर की ख़राब सड़कों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। जल निगम द्वारा निर्मित खराब टैंक पर डीएम ने संबंधित जेई के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश भी जारी किए। साथ ही नगर पालिका को आधुनिक हाई-टेक शौचालय विकसित करने और सफाई व्यवस्था मजबूत रखने को कहा।
नगर में बंदर उपद्रव बढ़ने पर डीएम ने वन विभाग को तत्काल पकड़कर स्टेरलाइजेशन अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। केंद्र में चादरें, एक्सपायर अग्निशमन यंत्र और अनुचित तरीके से पड़ी डिस्पोजल सामग्री देखकर उन्होंने तीखी नाराजगी जताई। डीएम ने तत्काल सफाई अभियान चलाने, आवश्यक सामग्री बदलने, डिस्पोजल का उचित निस्तारण सुनिश्चित करने और अग्निशमन उपकरणों को अद्यतन करने के निर्देश दिए। डॉक्टरों और नर्सों की उपलब्धता की स्थिति भी उन्होंने मौके पर जानी। जिलाधिकारी ने बेरीनाग पार्किंग के निरिक्षण के दौरान इस्तेमाल हो रही सामग्री पर आपत्ति जताते हुए उनकी जांच के आदेश ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारीयों को दी और रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हेमा पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष दीपक उप्रेती, एसडीएम बेरीनाग यशवीर सिंह, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में मानसखंड माला के मंदिरों के दर्शन किए, अधिकारियों को सफाई पर खास ध्यान देने के निर्देश
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में बन रही पार्किंग का लिया जायजा, काम में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश
झंडा दिवस पर चमोली के स्वाड़ पहुंचे सीएम धामी