पिथौरागढ़ के समस्त मोटर मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के सभी खंडों सहित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), ग्रामीण निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जनपद के विभिन्न मार्गों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की तथा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से किए जा रहे पैचवर्क कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने अधीनस्थ मार्गों को निर्धारित समयावधि में पूर्णतः गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने पेचवर्क, झाड़ी कटान एवं नालियों की सफाई कार्यों में तेजी लाने पर बल देते हुए कहा कि आमजन को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो — यह प्रत्येक कार्यदायी संस्था की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उपजिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीआरओ अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि आगामी अल्ट्रा मैराथन को दृष्टिगत रखते हुए गूंजी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा शेष पेंचवर्क कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी स्वयं फील्ड निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की जांच करें और मैराथन से पूर्व मार्ग की स्थिति पूर्णतः सुगम एवं सुरक्षित सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन सड़कों पर कार्य किया जा रहा है, उनमें गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही या निम्न गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्राधिकार में चल रहे पेंचवर्क आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क मार्गों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा कर तीन दिवस के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला मुख्यालय क्षेत्र में कोई भी सड़क कार्य रुका हुआ न मिले तथा सभी मार्गों की मरम्मत एवं सुधार कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएँ। बैठक में एडीएम योगेन्द्र सिंह, समेत सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारी आदि उपस्थित थे।

More Stories
सीएम धामी ने माणा में किया देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन
महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर लगाया जातिवाद की आग से खेलने का आरोप
सीएम धामी के रिखणीखाल दौरे पर सीएम धामी ने कहा तंज, कहा अगली बार दिखाएंगे काले झंडे