16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पिथौरागढ़ की नायाब पहल, मेरा सपना, मेरा लक्ष्य अभियान के तहत किया खास काम

डीएम पिथौरागढ़ की नायाब पहल, मेरा सपना, मेरा लक्ष्य अभियान के तहत किया खास काम

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगांई की अभिनव पहल ‘मेरा सपना • मेरा लक्ष्य’ के तहत आज कार्यक्रम का दूसरा चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दसाईथल (गंगोलीहाट) की 30 छात्राओं ने जनपद के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का शैक्षिक भ्रमण कर प्रशासनिक ढांचे को नज़दीक से समझा। ये कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल है, जिसके तहत माह में दो बार दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं को प्रशासनिक व्यवस्था से जोड़ने का अवसर दिया जाएगा।

परिचय सत्र और बाल विवाह विरोधी शपथ

प्रवीण रावल द्वारा परिचय सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्राओं ने जिलाधिकारी और अधिकारियों को परिचय देते हुए अपने भविष्य के लक्ष्य साझा किए। इस दौरान डीएमभटगांई ने सभी को बाल विवाह के विरुद्ध संकल्प शपथ भी दीलवाई।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए तेजी से समाधान के निर्देश

जिलाधिकारी ने औपचारिक भाषण परंपरा से हटकर छात्राओं के बीच सहज संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा सपना तभी पूरा होता है जब उसके लिए निरंतर कदम बढ़ते रहे और आत्मविश्वास, अनुशासन और सीखते रहने की आदत से हम अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं।”

डीएम ने छात्राओं को ईमानदारी, करुणा, सम्मान, जिम्मेदारी, साहस, धैर्य, दयालुता, आत्मअनुशासन, कृतज्ञता और न्यायप्रियता जैसे सद्गुण अपनाने का संदेश दिया और कहा कि यही गुण मजबूत चरित्र और सफल जीवन की नींव हैं।

महिला अधिकारियों का मार्गदर्शन — वास्तविक प्रशासनिक दुनिया से परिचय

शिक्षा, आयुर्वेद, उद्योग एवं प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी महिला अधिकारियों ने अपनी कार्ययात्राएँ साझा कीं। छात्राओं ने उनके अनुभवों से प्रेरणा प्राप्त की और प्रशासनिक तंत्र का वास्तविक स्वरूप समझा। प्रश्न–उत्तर सत्र में छात्राओं ने करियर से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सरल और प्रेरक तरीके से दिया।

See also  पौड़ी पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने कहा यदि किसी छात्रा को मार्गदर्शन चाहिए, तो मैं एवं अधिकारीगण व्यक्तिगत रूप से सहायता के लिए सदैव उपलब्ध हैं।

नगर निगम महापौर कल्पना देवलाल ने कहा कि यह दूरदर्शी पहल बालिकाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करेगी। उन्होंने छात्राओं को डिसिप्लिन और डेडिकेशन को सफलता का मूलमंत्र मानने की प्रेरणा दी।

अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैंसोड़ा, GM DIC कविता भगत, शिक्षकगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मूल उद्देश्य

बालिकाओं को प्रशासनिक प्रक्रिया और व्यावसायिक अवसरों से अवगत कराना।

See also  कांग्रेस दफ्तर में पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

उनमें आत्मविश्वास, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता विकसित करना।

उन्हें प्रेरित कर सपनों को लक्ष्य में बदलने की दिशा में मार्गदर्शन देना।