14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ के कनालीछीना में डामरीकरण में गड़बड़ी को लेकर डीएम ने लगाई फटकार

पिथौरागढ़ के कनालीछीना में डामरीकरण में गड़बड़ी को लेकर डीएम ने लगाई फटकार

कनालीछीना–बंदरलीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त शिकायत के बाद पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ग्रिफ के अधिशासी अभियंता (सिविल) को कड़ी फटकार लगाई। उपजिलाधिकारी डीडीहाट को जांच करने और डामरीकरण कार्य पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण और रखरखाव का काम जनता की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या निम्न गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने, कार्य समयबद्ध पूरा करने और जनता की शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

See also  सीएम धामी ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आगाज

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से कहा कि आगामी परियोजनाओं में गुणवत्ता और निगरानी के मानकों को और कड़ा किया जाए ताकि कोई अनियमितता या लापरवाही पुनः न हो। पिथौरागढ़ जिले में सभी सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य उच्च मानक और गुणवत्ता के अनुसार किए जाएंगे, जिससे जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।