जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने के साथ साथ हर 10 दिन में समीक्षा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रतिदिन शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम बात से भी करने और शिकायतों को 7 दिन के भीतर निस्तारण करने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी नगर पालिका व पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी थराली को नगर पंचायत थराली के पूर्व में किए गए कार्यों की जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को तहसील स्तर की शिकायतों को मौके ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माणदायी संस्थाओं को अपने अधीनस्थ इंजीनियरों से नियमित गूगल मीट कराने को कहा।
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जल संस्थान की 67, जल निगम की 30, यूपीसीएल की 32, पीएमजीएसवाई व पीडब्ल्यूडी की 30-30, शिक्षा विभाग की 16, शहरी विकास की 15 चिकित्सा विभाग की 9 तथा सिंचाई विभाग की 8 शिकायतें एल1 व एल 2 पर दर्ज हैं।
More Stories
आपदा परिचालन केंद्र से सीएम धामी ने नंदानगर आपदा राहत की समीक्षा
सीएम धामी ने नंदानगर में आई आपदा को लेकर की समीक्षा, अफसरों को दिए निर्देश
चमोली के नंदानगर में आपदा के बाद राहत बचाव का काम जारी