8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम ने की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा

डीएम ने की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने के साथ साथ हर 10 दिन में समीक्षा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रतिदिन शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम बात से भी करने और शिकायतों को 7 दिन के भीतर निस्तारण करने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी नगर पालिका व पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी थराली को नगर पंचायत थराली के पूर्व में किए गए कार्यों की जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को तहसील स्तर की शिकायतों को मौके ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माणदायी संस्थाओं को अपने अधीनस्थ इंजीनियरों से नियमित गूगल मीट कराने को कहा।

See also  उत्तराखंड में बिजली सप्लाई में रिकॉर्ड

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जल संस्थान की 67, जल निगम की 30, यूपीसीएल की 32, पीएमजीएसवाई व पीडब्ल्यूडी की 30-30, शिक्षा विभाग की 16, शहरी विकास की 15 चिकित्सा विभाग की 9 तथा सिंचाई विभाग की 8 शिकायतें एल1 व एल 2 पर दर्ज हैं।