8 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

DM रुद्रप्रयाग ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा

DM रुद्रप्रयाग ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा

आज जिला सभागार रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने विभागवार प्रगति रिपोर्टों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएँ जनता की अपेक्षाओं से सीधे जुड़ी हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी अथवा लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने प्रत्येक विभाग को निर्देश दिए कि सभी घोषणाओं पर तेजी से कार्य करते हुए उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि हो,घोषणाओं से संबंधित परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए,जहाँ भी बाधाएँ या संसाधनों की कमी हो, उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि समाधान शीघ्र हो सके।विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यों की रफ्तार और दक्षता बढ़ाई जाए

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में बन रही पार्किंग का लिया जायजा, काम में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चल रही योजनाएँ आमजन के जीवन से जुड़ी हैं, इसलिए जिम्मेदारी, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने विभागों को आश्वस्त किया कि प्रशासन विकास कार्यों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि मुख्यमंत्री घोषणाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुँच सके।बैठक में विभिन्न विभागों ने अपनी अद्यतन प्रगति, उपलब्धियों और आगे की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की।