10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम स्वाति भदौरिया ने मरोड़ा गांव में सुनीं लोगों की समस्याएं

डीएम स्वाति भदौरिया ने मरोड़ा गांव में सुनीं लोगों की समस्याएं

पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मरोड़ा गांव में हरेला पर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को सुना। उन्होंने ग्राम मरोड़ा को उन्नतिशील गांव के रूप में विकसित किए जाने की बात कही।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण महिलाओं द्वारा पारंपरिक ढोल वादन और स्वागत के साथ हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस पट्टी को सिट्रस पट्टी के रूप में विकसित करने हेतु औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार का सहयोग लिया जाएगा, जिससे संस्थागत सहयोग से गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को अधिक मात्रा में उत्पादन का प्रयास करना चाहिए जिससे मार्केटिंग में मदद मिलेगी तथा उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा। जब पर्याप्त मात्रा में उत्पादन होगा तो प्रोसेसिंग तथा पैकेजिंग यूनिट भी गांव में ही स्थापित की जाएगी।

See also  कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प

सीडीओ गिरीश गुणवंत ने कहा कि मरोड़ा को सिट्रस बेल्ट के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामोत्थान परियोजना के तहत किसानों को 60% तक की सब्सिडी मिलती है, जिसका लाभ लेकर किसान सहकारी मॉडल के तहत खेती कर सकते हैं।