23 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम की पहल लाई रंग, किसानों से जुड़े इस मामले में पिथौरागढ़ नंबर वन

डीएम की पहल लाई रंग, किसानों से जुड़े इस मामले में पिथौरागढ़ नंबर वन

जनपद पिथौरागढ़ में जमींदारी विनाश के अंतर्गत अंश निर्धारण कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जनपद के कुल 1635 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष अब तक 840 ग्रामों में अंश निर्धारण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जा चुका है।

दिनांक 22.01.2026 तक जनपद में कुल 5,19,860 काश्तकारों का अंश निर्धारण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। अंश निर्धारण कार्यों की जिलाधिकारी द्वारा नियमित एवं कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 30 दिसम्बर 2025 से अब तक अंश निर्धारण की प्रगति में जनपद पिथौरागढ़ राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

जिलाधिकारी ने जनपद के शेष अवशेष काश्तकारों का भी शत-प्रतिशत अंश निर्धारण शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अंश निर्धारण कार्य की प्रगति की प्रतिदिन स्वयं समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है, जिससे कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जा सके।

See also  गणतंत्र दिवस पर दिखेगी उत्तराखंड की अनूठी झलक