28 June 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बदरीनाथ में ईको टूरिज्म फीस फास्ट टैग से लेने की शुरुआत ट

बदरीनाथ में ईको टूरिज्म फीस फास्ट टैग से लेने की शुरुआत ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में चार धाम यात्रा को नवाचार के माध्यम से सुचारु और सुविधा संपन्न बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में बदरीनाथ नगर पंचायत की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ईको पर्यटक शुल्क भुगतान के लिए फास्ट टैग सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सेवा का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि बदरीनाथ धाम में आने वाले वाहनों से ईको पर्यटक शुल्क लिया जाता है। जिसके लिए पूर्व में यहां नगद और क्यूआर कोड सुविधा का उपयोग किया जा रहा था। लेकिन तीर्थयात्रियों की अधिक आमद से यहां देवदर्शनी में जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। जिसे देखते हुए नगर पंचायत बदरीनाथ ने योजना बनाकर पार्क प्लस कंपनी के तकनीकी सहयोग से बदरीनाथ में सर्वाधिक ऊंचाई वाले स्थान पर फास्ट ट्रैग सुविधा का संचालन शुरु कर दिया गया है। फास्ट टैग से भुगतान की प्रक्रिया से अब तीर्थयात्रियों को धाम में प्रवेश के समय परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

See also  आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम

नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि वर्ष 2022 में हुए गजट नोटिफिकेशन के बाद धाम में फोर व्हिलर वाहन से 60, टेम्पो ट्रेवल्स/मिनी बस से 100, बस से 120 व हैलीकॉप्टर से 1 हजार रुपए की धनराशि एक बार में लिया जाता है। जिससे होने वाली आय से धाम में पर्यटन विकास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, विकास कार्य, चार धाम यात्रा के दौरान अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती, बैरियर संचालन और पर्यटन महोत्सव के आयोजन आदि में किया जाता है।