16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड से निर्यात बढ़ाने की कवायद तेज

उत्तराखंड से निर्यात बढ़ाने की कवायद तेज

भारत से निर्यात के आधार को व्यापक बनाने के लिए वाणिज्य विभाग, भारत सरकार ने देहरादून में एक उद्योग बातचीत बैठक का आयोजन किया। इस उद्योग बैठक का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखण्ड की निर्यात क्षमता को खोलने और विस्तारित करने के लिए भारत सरकार, उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों, उद्योग के प्रमुख अग्रणी लोगों और नीति निर्माताओं के बीच रचनात्मक संवाद की सुविधा प्रदान करना था।

ये बैठक हितधारकों के वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने, निर्यात वृद्धि के नए अवसरों का पता लगाने और राज्य में एक संपन्न निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने हेतु साझेदारी को सुदृढ़ करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। उत्तराखण्ड जो समृद्ध कृषि, औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों के लिए प्रसिद्ध है, भारत के निर्यात लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है।

See also  महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका

बैठक में सार्वजनिक और निजी भागीदारों को उत्तराखण्ड के कृषि-व्यवसाय और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात क्षेत्रों की क्षमता को खोलने के उद्देश्य से सार्थक संवाद की सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के समृद्ध कृषि-जलवायविक लाभों के रणनीतिक महत्व और भारत के कृषि निर्यात को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड के कृषि निर्यात परिदृश्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जो रणनीतिक साझेदारियों को दर्शाते हैं। जिसमें हाउस ऑफ हिमालयाज लिमिटेड और भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी) अंतर्राष्ट्रीय मांग को पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड के उत्पादों के पैकेजिंग मानकों में सुधार लाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

इसी तरह, हाउस ऑफ हिमालयाज लिमिटेड और लुलु ग्रुप जो भारत और विश्व स्तर पर फैली हुई सबसे बड़ी हाइपर मार्केट श्रृंखलाओं में से एक है, हिमालयी क्षेत्र से प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाले कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों को लुलु हाइपर मार्केट के व्यापक खुदरा नेटवर्क के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बढ़ावा देंगे और निर्यात करेंगे। जिससे उत्तराखण्ड में स्थानीय किसानों और कारीगरों की आजीविका में वृद्धि होगी।

इसके साथ भी हाउस ऑफ हिमालयाज लिमिटेड और मसाला बोर्ड “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड के तहत सतत विकास, महिला सशक्तिकरण और मसाला क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित करते हुए उत्तराखण्ड के स्वदेशी मसालों को बढ़ावा देंगे। राज्य बागवानी मिशन (उत्तराखण्ड) और मसाला बोर्ड, जिसका उद्देश्य उत्तराखण्ड के विभिन्न भागों में बड़ी इलायची और अन्य मसालों की खेती को बढ़ावा देना है।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग