13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हिमालय बचाने की कोशिश जारी

हिमालय बचाने की कोशिश जारी

आदि कैलाश यात्रा तृतीय जल का पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया। यात्रा दल ने 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित नाभिढाग मैं पौधा रोपण किया । उनके द्वारा काला पानी व जोलिगकोंग में भी पौधा रोपण किया गया। यात्रियों ने कहा कि वह यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे। यात्रियों को पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में दिनेश गुरु रानी के द्वारा उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधा रोपण हेतु 6 पौधे दिए गए थे ।यात्रियों ने हिमालय क्षेत्र में गंदगी न करने की भी शपथ दिलाई गई थी जिसका यात्रियों ने पालन किया।
यात्रा धन में यात्री शामिल थे यात्रा दल के कोऑर्डिनेटर भीम सिंह अधिकारी। यात्रियों का स्वागत करने वालों में बलवंत सिंह उमा डिगारी ,बलबीर सिंह, बबलू, संदीप, गजेंद्र धामी,ललित कुमार, उपस्थित रहे।

See also  कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर लगाया अपनों को रेवड़ी बांटने का आरोप