उत्तराखंड कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पूरी ताकत से लड़ने का दावा कर रही है। इसके लिए रणनीति भी बनाई जा रही है।
आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में पौड़ी लोकसभा चुनाव प्रत्याशी गणेश गोदयाल के प्रतिनिधि अश्विनी बहुगुणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी का सिंबल प्रेषित किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री नव प्रभात, उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
वीरेंद्र रावत को भी मिला सिंबल
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत भी अपने पिता हरीश रावत के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें भी चुनाव का सिंबल दिया गया।
करन माहरा ने भरोसा जताया कि पांचों सीटों पर कांग्रेस के कैंडिडेट बीजेपी को मात देने में कामयाब होंगे।

More Stories
PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा
PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना
साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक