उत्तराखंड में आम जनता को महंगी बिजली का झटका लगा है । लोकसभा चुनाव के ठीक बाद और निकाय चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में वर्ष 2024-25 में विद्युत दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है। शुक्रवार को विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों को सार्वजनिक किया।उत्तराखंड नियामक आयोग ने वर्ष 24-25 की विद्युत दरों में प्रस्तावित 27.02 %वृद्धि के सापेक्ष 6.92% की बढ़ोतरी की है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल विद्युत दरों में कम वृद्धि का दावा किया गया है।
पिछले वर्ष 2023- 24 में बिजली दरों में 9.64% वृद्धि हुई थी।निकाय चुनाव से पहले बिजली की दरों में सालाना वृद्धि को लेकर विपक्षी दलों ने इसे जनविरोधी फैसला करार दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी।
गौरतलब है कि हर वर्ष बिजली की दरों में विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रेषित प्रस्तावों एवं जन सुनवाई के उपरांत नियमानुसार विद्युत दरों में संशोधन किया जाता है।
विद्युत उत्पादकों से प्राप्त बिजली के मूल्यों में हुई वृद्धि/ लागत वृद्धि को संज्ञानित करते हुए नियामक आयोग द्वारा उक्त स्वीकृति प्रदान की गई है। अन्य राज्यों के नियामक आयोग को भी वर्ष 24-25 ke liye विद्युत दरों में वृद्धि के प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिसका विवरण निम्न है –
1.हिमाचल प्रदेशः 50%
2. झारखंड: 44%
3.असम: 34%
4. दिल्ली : 30%
5.उत्तर प्रदेश: 20%
More Stories
देहरादून के विकास निगर में बहती कार से चालक को बचाया
मुवानी सड़क हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख
अजय टम्टा ने पिथौरागढ़ में की अहम बैठक