संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का आज देहरादून स्थित एकता बिहार में 24वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। आज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि निगम कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर निगम कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ धरना प्रारंभ किया।
गुरु रानी ने कहा कि यह धरना जारी रहेगा उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि महासंघ शासन स्तर पर भी संपर्क साधे हुए हैं। उन्होंने कहा एक तरफ धरना चल रहा है दूसरी तरफ निगम के कर्मचारी अपने-अपने केदो में कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान व पौधारोपण भी कर रहे हैं। कार्यक्रम को महामंत्री कंचन चंदोला, कार्यकारी अध्यक्ष संजय भट्ट, रमेश कपकोटी, गौतम कुमार, पीतांबर दुमका, राजेश रावत ,जगबीर लाल, रमेश कुमार नरेंद्र रावत, चंद्रशेखर बहुगुणा, प्रेम रावत, विपिन कोठारी, वेद प्रकाश भट्ट, पदम सिंह, बलवंत सिंह ,अरविंद नेगी ,हरीश कांडपाल, महेश कुमार दास, नरेंद्र थापा, सहित तेरह जनपदों से आए कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी
खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक