संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के अनूठे आंदोलन के तहत नियमितीकरण की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों का आज 50 वें दिन भी धरना जारी रहा। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज आंदोलन को 50 दिन होने पर नैनीताल स्थित स्नो व्यू पर्यटक आवास गृह परिसर में विभिन्न प्रजाति के 50 पौधों का रोपण किया गया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में अपनी मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत किए जा रहे आंदोलन जिसमें निगम की सभी इकाइयों में कर्मचारी निगम हित व राज्य हित में कार्य कर रहे हैं। किसी भी पर्यटक व जनता को परेशानी नहीं हो रही है। वहीं कुछ कर्मचारी निगम मुख्यालय नैनीताल में धरने के साथ पौधारोपण कर रहे है। निगम कर्मचारियों के द्वारा 3 जुलाई से विभिन्न चरणों में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल विकास निगम के 1000 फीट ऊंचाई से लेकर 15000 फीट की ऊंचाई तक स्थित निगम की इकाइयों के परिसर में विभिन्न प्रजाति कि अभी तक 20000 से ज्यादा पौधों का रोपण करते हुए उत्तराखंड में एक इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ।।।पौधे के साथ ज्ञापन।।। कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों व माननीय मंत्री गणों व अधिकारियों को पौधा देकर ज्ञापन दिया ।वहीं ।।।।हर घर तिरंगा हर घर पौधा।।। कार्यक्रम के तहत सैकड़ो पौधों के साथ रैली निकाली गई ।।।।।।मेरा पौधा मेरा परिवार।।।। कार्यक्रम के तहत नेशनल हाईवे मार्ग के किनारे पौधों का रोपण किया गया और उसकी संरक्षण की जिम्मेदारी संबंधित ढाबे वालों को दी गई । उनके द्वारा कुमाऊं मंडल विकास निगम के स्थापना दिवस 21 अगस्त के अवसर पर एक ही दिन में 3000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया।उनके कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा , कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत , निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने पौधारोपण कर शुरुआत की।
राज्य में जहां कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल चक्का जाम करते हैं। जिससे जनता को व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दिनेश गुरु रानी ने उत्तराखंड में अपनी मांगों को मनवाने का एक नया तरीका ढूंढा है जिसमें उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम विगत 50 दिनों से चलाया जा रहा है जो उत्तराखंड में एक नजीर बनेगा। 50 दिनों में 20000 से ज्यादा पौधों का रोपण और वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान एक रिकॉर्ड है जिसका संज्ञान सरकार को लेना चाहिए
नियमितीकरण की कट ऑफ डेट जारी हो- गुरु रानी
दिनेश गुरु रानी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबिनेट में नियमितीकरण पर मोहर लगा दी है उसका महासंघ की ओर से स्वागत किया है और आभार प्रकट किया है। साथ ही निवेदन किया है कि शीघ्र ही नियमितीकरण की ।।कट ऑफ डेट।। निर्धारित की जाए तब तक महासंघ द्वारा पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया जाएगा। गुरु रानी ने कहा कि निगम के कर्मचारियों द्वारा लगाए गए पौधों का भी संरक्षण किया जा रहा है।
आज स्नो व्यू पर्यटक आवास गृह नैनीताल परिसर में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के बन दरोगा संतोष जोशी, बन आरक्षी हेमा बिष्ट मनीषा नेगी, नंदन दानू ,कुंदन सिंह, ऋषभ पांडे ,श्यामलाल महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला, रमेश कपकोटी, गौतम कुमार, संजय सिंह ,ललित पांडे, अर्जुन सिंह, प्रताप नाथ ,नरेंद्र थापा, हर सिंह ,नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
राजस्थान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
नरेंद्र नगर के अस्पताल को मिला सम्मान
पहाड़ अगेंस्ट करप्शन ने उत्तराखंड में किया बड़ा दावा