23 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पर्यावरणविद अनिल जोशी पर जमीन कब्जाने का आरोप, कांग्रेस नेता और एडवोकेट संदीप चमोली ने देहरादून के डीएफओ से की जांच की मांग

पर्यावरणविद अनिल जोशी पर जमीन कब्जाने का आरोप, कांग्रेस नेता और एडवोकेट संदीप चमोली ने देहरादून के डीएफओ से की जांच की मांग

पर्यावरणविद अनिल जोशी पर कांग्रेस नेता और वकील संदीप चमोली ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर चमोली ने वन विभाग से शिकायत की है और जांच की मांग की है। देहरादून के डीएफओ को लिखी चिट्ठी में संदीप चमोली ने कहा है

विषय — पद्म भूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी पर आरक्षित वन भूमि अतिक्रमण के गंभीर आरोप के संबंध में।

ISRO-BHUVAN व Google Earth सैटेलाइट साक्ष्य – आर्केडिया बीट, अशारोड़ी रेंज में HESCO NGO द्वारा अवैध भवन व सड़क निर्माण देहरादून।

देश के प्रतिष्ठित पर्यावरणविद्, पद्म भूषण (2020) एवं पद्मश्री (2006) से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, संस्थापक – HESCO (Himalayan Environmental Studies & Conservation Organization) पर देहरादून वन प्रभाग की आर्केडिया बीट, अशारोड़ी रेंज स्थित आरक्षित वन भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर वर्षों से संस्था संचालित करने, भवनों व सड़कों का निर्माण कराने के अत्यंत गंभीर आरोप सामने आए हैं।

See also  परिवहन प्रणाली बेहतर बनाने की कवायद जारी

उपलब्ध ISRO-BHUVAN सैटेलाइट मानचित्र तथा Google Earth (2011, 2013, 2024 एवं 2025) के तुलनात्मक चित्र यह दर्शाते हैं कि आरक्षित वन क्षेत्र के भीतर HESCO परिसर का निरंतर विस्तार किया गया है, जो स्पष्ट रूप से Forest Conservation Act, 1980 की धारा-2 का उल्लंघन है, जिसमें किसी भी गैर-वन प्रयोजन हेतु केंद्रीय सरकार की पूर्व स्वीकृति अनिवार्य है । आप से आग्रह है कि उक्त प्रकरण की शीघ्र जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।