16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विकसित भारत संकल्प पर प्रदर्शनी

विकसित भारत संकल्प पर प्रदर्शनी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को “विकसित भारत” बनाना महज एक संकल्प नहीं, बल्कि भारत को पुनः विश्वगुरू बनाने का दृढ़ विश्वास है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें सुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ अवश्य मिला है। जब ये लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है, जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम 2047 तक #ViksitBharat बनाने के यज्ञ में अपने परिश्रम की आहुति प्रदान करेंगे। हम उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने संकल्प को लेकर चल रहे हैं।

See also  PRSI के सम्मेलन में शामिल हुईं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी