16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अपर उपनिरीक्षक कृष्ण सिंह खड़ायत को रिटायरमेंट पर दी गई विदाई

अपर उपनिरीक्षक कृष्ण सिंह खड़ायत को रिटायरमेंट पर दी गई विदाई

आज दिनांक 30.11.2025 को पुलिस विभाग में 40 वर्ष 29 दिवस तक दीर्घकालीन एवं उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले अपर उपनिरीक्षक कृष्ण सिंह खड़ायत को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में गरिमामय एवं भावभीनी विदाई दी गई।

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।01.11.1985 को नियुक्ति लेकर चार दशकों से अधिक समय तक अपनी विवेकशीलता, अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा से विभाग की सेवा करने वाले कृष्ण  सिंह ने आज एच्छिक सेवानिवृत्ति ग्रहण की। विदाई समारोह भावनाओं से भरा रहा, जहाँ अधिकारियों व सहकर्मियों ने उनके प्रेरणादायक योगदान और यादगार अनुभवों को साझा करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

See also  खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज