कीर्तिनगर में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। गुलदार एक महिला को निवाला बना चुका है और अभी भी आसपास के इलाकों में घूम रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि गुलदार की वजह से उनका घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने जल्द ही आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है और ऐसा ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
3 दिन से खौफ के साए में लोग
कीर्तिनगर के गुरसाली गुठाएं गेदेरे में गुलदार ने एक महिला को 11अक्टूबर को अपना निवाला बना दिया था। लक्ष्मी देवी 58वर्षीय किलकिलेश्वर की रहने वाली थी सुबह अपनी महिला साथियों के साथ घास के लिए गुठाएँ गुरसालि गदेरे की तरफ गए थे कि घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया जिससे लक्ष्मी पूरी की घटना स्थल पर मौत हो गई। महिला को पोस्टमार्टम के लिए बेस चिकित्सालय में किया गया था। हालांकि वन विभाग ने घटना के नजदीक पिंजरा लगाया हुआ है परंतु आज तीसरे दिन भी गुलदार आजाद घूम रहा है
सीसीटीवी में फिर दिखा गुलदार
चश्मदीदों का कहना है कि गुलदार आज सुबह 6 बजे नैथाना में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने 13 अक्टूबर सुबह के सीसीटीवी वीडियो में गुलदार घर के नजदीक गायों का पीछे भागता नजर भी आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में पूरी तरह आतंक का माहौल बना हुआ है।
नैथाना, किलकिलेश्वर नौर के ग्रामीणों में काफी रोष है । आक्रोशित ग्रामीणों ने बैठक कर प्रस्ताव बनाकर वन विभाग को लिखित पत्र दिया। पत्र में ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।
More Stories
दिल्ली रूट पर यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का ध्यान
दून यूनिवर्सिटी में गंगधार कार्यक्रम का आगाज
100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान पर जेपी नड्डा की बैठक