17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कीर्तिनगर में गुलदार का खौफ लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी

कीर्तिनगर में गुलदार का खौफ लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी

कीर्तिनगर में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। गुलदार एक महिला को निवाला बना चुका है और अभी भी आसपास के इलाकों में घूम रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि गुलदार की वजह से उनका घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने जल्द ही आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है और ऐसा ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

3 दिन से खौफ के साए में लोग

कीर्तिनगर के गुरसाली गुठाएं गेदेरे में गुलदार ने एक महिला को 11अक्टूबर को अपना निवाला बना दिया था। लक्ष्मी देवी 58वर्षीय  किलकिलेश्वर की रहने वाली थी सुबह अपनी  महिला साथियों के साथ घास के लिए गुठाएँ गुरसालि गदेरे की तरफ गए थे कि घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया जिससे लक्ष्मी पूरी की घटना स्थल पर मौत हो गई। महिला को पोस्टमार्टम के लिए बेस चिकित्सालय में किया गया था। हालांकि वन विभाग ने घटना के नजदीक पिंजरा  लगाया हुआ है परंतु आज तीसरे दिन भी गुलदार आजाद घूम रहा है

See also  PRSI के अधिवेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा

सीसीटीवी में फिर दिखा गुलदार

चश्मदीदों का कहना है कि गुलदार आज सुबह 6 बजे नैथाना में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने 13 अक्टूबर सुबह के सीसीटीवी वीडियो में गुलदार घर के नजदीक गायों का पीछे भागता नजर भी आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में पूरी तरह आतंक का माहौल बना हुआ है।

नैथाना,  किलकिलेश्वर नौर के ग्रामीणों में काफी रोष है । आक्रोशित ग्रामीणों ने बैठक कर प्रस्ताव बनाकर वन विभाग को लिखित पत्र दिया। पत्र में ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।