उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा आज पांचवें दिन श्रीकोट पहुंची। सुबह मलेथा से चलने के बाद यात्रा श्रीकोट में ही रात्रि विश्राम पर है। पीसीसी चीफ करन माहरा ने कहा कि भगवान केदारनाथ की प्रतिष्ठा रक्षा के लिए कांग्रेस हर संभव कोशिश करेगी और सरकार के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। कल ये यात्रा देवप्रयाग पहुंचेगी। कद से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी यात्रा में फिर से शामिल होंगे।
हरीश रावत ने क्या कहा?
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं 29, 30 और 31 जुलाई को श्री #केदारनाथ_समर्पण_यात्रा का हिस्सा बनूंगा, जहां-जहां जितना भी शारीरिक स्थिति अनुमति देगी यात्रा में भागीदारी करूंगा। हमारे और वरिष्ठ नेतागण भी यात्रा के साथ जुड़ेंगे। मैं 29 जुलाई को रात रूद्रप्रयाग रहूंगा और 30 व 31 जुलाई को गुप्तकाशी में प्रवास करूंगा।
#श्री_केदारनाथ_प्रतिष्ठा_रक्षा_यात्रा
More Stories
खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर यूपीसीएल की भी तैयारी
सीएम धामी ने सारी गांव के होम स्टे में किया रात्रि प्रवास