पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार मनसा देवी मन्दिर में मची भगदड़ में हुऐ घायलों को एम्स ऋषिकेश में मिलने पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट की और मौके से फोन पर जिलाधिकारी से बात कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने को कहा।
हरीश रावत ने घायलों का हाल चाल जाना और उनके परिजनों को सांत्वना दी साथ ही इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम से घायलों की स्थिति को जाना । हरीश रावत ने कहा कि यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और जब मैं यहां मौके पर पहुंचा तो मरीज़ों के तीमारदार और कुछ मरीज परेशान थे जिसमें चम्पारण के दिनेश के दोनों बच्चे चोटिल थे बेटे के पैर में फैक्चर हुआ और बेटी अभी होश में नहीं थी औरएम्स प्रशासन ने बेटे को डिस्चार्ज कर दिया था जो सही नहीं था तो मैंने एम्स डायरेक्टर को फोन के माध्यम से अवगत करवाया और फिर बच्चे को अस्पताल में ही रखा गया ताकि माता पिता दोनों बच्चों की एक साथ देखभाल कर सके । हरीश रावत ने मौके पर ज़िलाधिकारी से भी फोन के माध्यम से जिन घायल लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है उनको उनके स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था के लिये निर्देशित किया और सभी घायलों को सही इलाज मिले इसके लिये भी उन्होंने प्रशासन को कहा । हरीश रावत ने कहा कि इस घटना से सरकार व मन्दिर प्रशासन को संज्ञान लेते हुऐ व्यवस्था में सुधार करना चाहिए और दुर्घटना के कारणों का पता लगाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो । हरीश रावत ने उक्त घटना में हुऐ मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी । घायलों से मुलाकात करने वाले जयेन्द्र रमोला, राकेश सिंह, गरिमा दासौनी, पंकज क्षेत्री, अरुणोदय सिंह नेगी मौजूद थे
More Stories
पीएम ने लिया उत्तरकाशी हादसे का अपडेट, हर संभव मदद का दिया भरोसा
उत्तरकाशी आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की बात
उत्तरकाशी में बादल फटने से आफत, धराली बाजार तबाह, कई लोग बहे