14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दिवाकर भट्ट का निधन, गणेश गोदियाल ने जताया शोक

दिवाकर भट्ट का निधन, गणेश गोदियाल ने जताया शोक

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने यूकेडी संस्थापक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि दिवाकर भट्ट का निधन राज्य के लिए अपूरणी क्षति है। उन्होंने अपने जीवनकाल में जनहित, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी। उनकी सरलता, मिलनसार स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण को सदैव स्मरण किया जाएगा। गोदियाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा स्वर्गीय भट्ट ने उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और एक शक्तिशाली नेतृत्व दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।

See also  गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम चमोली की बैठक