उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने यूकेडी संस्थापक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि दिवाकर भट्ट का निधन राज्य के लिए अपूरणी क्षति है।
उन्होंने अपने जीवनकाल में जनहित, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी। उनकी सरलता, मिलनसार स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण को सदैव स्मरण किया जाएगा। गोदियाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा स्वर्गीय भट्ट ने उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और एक शक्तिशाली नेतृत्व दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।

More Stories
चमोली के गोविंदघाट रेंज के जंगलों में आग
गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत
पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में शुरू हुआ निर्माण कार्य, सीएम धामी ने की थी घोषणा