15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गढ़वाल कमिश्नर की पौड़ी में बैठक, दिए ये निर्देश

गढ़वाल कमिश्नर की पौड़ी में बैठक, दिए ये निर्देश

गढ़वाल मण्डल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी गढ़वाल में आपदा से हुई क्षति और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बैठक के दौरान आयुक्त गढ़वाल को जिले में आपदा से हुई क्षति, राहत वितरण की स्थिति तथा पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग ₹3 करोड़ 62 लाख की राहत राशि आपदा प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है।

See also  युवा दिवस के मौके पर सीएम धामी ने कही बड़ी बात

आयुक्त ने सराहना करते हुए कहा कि जनपद गढ़वाल में आपदा राहत संबंधी कार्यों को तत्काल पूर्ण किया गया। साथ ही उन्होंने स्थायी कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि गढ़वाल जिले को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए शासन से अतिरिक्त धनराशि भी शीघ्र प्राप्त होगी।

बैठक में आयुक्त ने आगामी राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि निबंध, चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड से प्रतिभागी राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हों।

See also  जन जन की सरकार कार्यक्रम को मिल रही सफलता

आयुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि 09 नवंबर को अपने घरों में शाम को 5-5 दीये जलाकर राज्य स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार 01 से 11 नवंबर तक प्रदेश भर में विविध सांस्कृतिक एवं जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजीव स्वरूप ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सभी थानों में “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।