8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सेंट जोसेफ ज़मीन मामले पर सरकार का यू टर्न गरिमा ने कहा बैल बुद्धि

सेंट जोसेफ ज़मीन मामले पर सरकार का यू टर्न गरिमा ने कहा बैल बुद्धि

देहरादून स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी पर सरकार के यू टर्न पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सरकार पर निशाना साधा है। गरिमा ने कहा कहते हैं जिस समाज में शिक्षा को महत्व नहीं दिया जाता उस समाज की कभी प्रगति नहीं हो सकती।

हमारे उत्तराखंड में शिक्षण संस्थान से ज्यादा प्राथमिकता पार्किंग को दी जा रही है पता नहीं मुख्यमंत्री ने कैसे नौसिखिए सलाहकार रख लिए हैं और सुनिए देश के 36 केंद्र शासित राज्यों और पूर्ण राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड का 34वां स्थान है अब भाजपा ही बताए की ये गर्व की बात है या शर्म की बात है? और ऐसे में ये दशकों पुराने नामी शिक्षण संस्थानों को बंद करके वहां पार्किंग खोलने का मंसूबा पालने वाली सरकार को बैल बुद्धि नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे

See also  देहरादून में 12 जनवरी को होगा अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी दिवस

शासन की ओर से कहा जा रहा है कि सेंट जोसेफ की 90 साल की लीज खत्म हो गई थी दसौनी ने कहा यदि लीज खत्म हो गई थी तो उसको रिन्यू भी किया जा सकता है परंतु सूत्रों से पता चला है कि अपने नेताओं और उनके प्रतिष्ठानों को लाभान्वित करने के लिए ऐसा ऊलजलूल फैसला लिया गया और मात्र 24 घंटे में यू टर्न ले लिया गया जिससे सरकार और शासन की जमकर किरकिरी हो रही है।