25 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धन सिंह रावत के साथ हो जाता बड़ा हादसा! अगर…

धन सिंह रावत के साथ हो जाता बड़ा हादसा! अगर…

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बाल बाल बच गए। धन सिंह रावत की जान बाल बाल बची। अगर थोड़ी सी गड़बड़ी होती तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। एकल वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसा घटा है जो चिंता बढा़ने वाला है साथ ही कई सवाल भी खड़े कर रहा है।

ऋषिकेश में एम्स हेलीपैड पर एक हादसा होते-होते टल गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का हेलीकॉप्टर उतरते वक्त अचानक हेलीपैड पर एक स्ट्रैचर की सीट हवा में उड़कर पंखे के करीब तक पहुंची। गनीमत रही कि यह सीट पंखे से नहीं टकराई। घटना के दौरान हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरने से महज कुछ फुट की दूरी पर ही था। सुरक्षाकर्मियों ने हरकत में आते ही उड़कर वापस नीचे गिरी सीट को फौरन हटाया। इससे हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सजगता पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाशत नहीं किया जा सकता है। इस बाबत स्थानीय सुरक्षा एजेंसी व संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी।

See also  उत्तराखंड बीजेपी ने किया निकाय चुनाव में दमदार जीत का दावा