17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरिद्वार चुनाव में हाकम की एंट्री

हरिद्वार चुनाव में हाकम की एंट्री

उत्तराखंड में लोकसभा के पहले चरण में वोटिंग होनी है। पांचों सीटों पर प्रचार अभियान तेज है। इस‌‌‌ बीच हरिद्वार लोकसभा सीट पर बाकी सिंह की भी एंट्री हो गई है। इस मुद्दे को पूर्व सीएम हरीश रावत ने उछाला है और नाम लिए बिना त्रिवेंद्र रावत पर बड़ा‌ हमला‌ बोला है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सवाल दागे हैं और हाकम सिंह को हथियार बनाकर प्रहार बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र रावत पर किया है।

हरीश रावत की पोस्ट में क्या है?

उत्तराखंड की चुनावी जंग में एक प्रश्न सबसे महत्वपूर्ण है, वह है पेपर लीक का मास्टरमाइंड हाकम सिंह! हाकम सिंह का हाकम कौन? अपने आस-पास जरा सा देखिए कहीं वह हाकम सिंह का हाकम आपको वोट मांगते हुए तो नहीं दिखाई दे रहा है! अपने राज्य के भविष्य, नौजवानों के जीवन को आप व्यवस्थित करना चाहते हैं तो बेरोजगारी की जनक और हाकम सिंह के दोस्त भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को दंडित करें। यह चुनाव उनको दंड देने के लिए सबसे उचित समय है।

See also  PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना

#हाकम_सिंह_का_हाकम_कौन ?