स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “Shakti Super SHE” के तहत राज्य , जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर महिला और बेटियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। उत्तराखंड में धर्मपुर विधानसभा, डोईवाल विधानसभा, छिद्र, बहादराबाद हरिद्वार में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के जरिये सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा का संदेश दिया गया ।
हरक का हमलावर रुख
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड और देश के अलग अलग हिस्सों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का हवाला देकर बीजेपी सरकार को घेरा। हरक ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुद्दे पर धामी सरकार को निशाने पर लिया और अंकिता के इंसाफ की लड़ाई लड़ने का दावा किया। हरक रावत ने नाम लिए बिना पीएम मोदी पर भी अटैक किया और तानाशाह तक कह दिया। हरक ने कहा कि जब तक तानाशाह को सत्ता से बेदखल नहीं कर देते तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बहुत दिनों बाद हरक रावत अपने पुराने अंदाज में नजर आए और उसी अंदाज में भाषण भी दिया।
अनुकृति का आक्रमण
अनुकृति गुस्साई रावत ने कहा कि आजादी के 76 साल बाद भी समाज की संकीर्ण सोच से स्वतंत्रता नहीं मिली है।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि “Shakti Super SHE” कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश , जिला और विधानसभा स्तर पर Shakti क्लब वा इंदिरा मेंबरशिप के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके।
अनुकृति ने कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेके अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, चाहे वह मणिपुर की घटना हो या उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड, इस ही असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने “Super Shakti SHE” कार्यक्रम की शुरु की है ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें। यूथ कांग्रेस का Super Shakti She अभियान, स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं को सशक्त करने का प्रण है।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग