5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरदा ने की गणेश गोदियाल की तारीफ

हरदा ने की गणेश गोदियाल की तारीफ

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल की जमकर तारीफ की है। हरीश रावत ने भरोसा जताया है कि गणेश गोदियाल की जीत होगी साथ ही कांग्रेस भविष्य में मजबूती से आगे बढ़ेगी। हरीश रावत ने कहा है

इस बार के लोकसभा चुनाव का दुर्धर्ष संघर्ष, उत्तराखंड कांग्रेस को कुछ संघर्षशील नेता दिये हैं, उनमें भी एक अत्यधिक दुर्धर्ष संघर्ष से जूझ सकने वाला व्यक्तित्व गणेश गोदियाल के रूप में दिया है। जब परिस्थितियों कठिन हों, चुनौती बहुत भारी हो उस चुनौती को स्वीकार करना अपने आप में एक बड़ा फैसला था, Ganesh Godiyal ने चुनौती स्वीकार की और चुनौती को संघर्ष में बदला और संघर्ष को विजय की परिणीति तक लेकर आ गये, जनभावना के वह विजेता हैं। मुझे उम्मीद है कि ये सभी संघर्ष के साथी 4 जून को बैलेट बॉक्स से निकलने वाले जनमत के आशीर्वाद के विजेता भी साबित होंगे। निष्कर्ष कुछ भी हो कांग्रेस को अत्यधिक उत्साह मिला है, आज की उत्साहित कांग्रेस आगे एक बड़ा परिवर्तन ला सकती है इसका मुझे विश्वास है, सब मिलकर चलेंगे, साथ-साथ चलेंगे।

See also  राष्ट्रीय खेलों के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम