पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल की जमकर तारीफ की है। हरीश रावत ने भरोसा जताया है कि गणेश गोदियाल की जीत होगी साथ ही कांग्रेस भविष्य में मजबूती से आगे बढ़ेगी। हरीश रावत ने कहा है
इस बार के लोकसभा चुनाव का दुर्धर्ष संघर्ष, उत्तराखंड कांग्रेस को कुछ संघर्षशील नेता दिये हैं, उनमें भी एक अत्यधिक दुर्धर्ष संघर्ष से जूझ सकने वाला व्यक्तित्व गणेश गोदियाल के रूप में दिया है। जब परिस्थितियों कठिन हों, चुनौती बहुत भारी हो उस चुनौती को स्वीकार करना अपने आप में एक बड़ा फैसला था, Ganesh Godiyal ने चुनौती स्वीकार की और चुनौती को संघर्ष में बदला और संघर्ष को विजय की परिणीति तक लेकर आ गये, जनभावना के वह विजेता हैं। मुझे उम्मीद है कि ये सभी संघर्ष के साथी 4 जून को बैलेट बॉक्स से निकलने वाले जनमत के आशीर्वाद के विजेता भी साबित होंगे। निष्कर्ष कुछ भी हो कांग्रेस को अत्यधिक उत्साह मिला है, आज की उत्साहित कांग्रेस आगे एक बड़ा परिवर्तन ला सकती है इसका मुझे विश्वास है, सब मिलकर चलेंगे, साथ-साथ चलेंगे।
More Stories
पिथौरागढ़ की बेटी एंजल पुनेड़ा ने राष्ट्रीय खेलों में जीता सिल्वर मेडल
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट
राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियां तेज