16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गौवंश हत्या में कांग्रेस नेता का नाम!

गौवंश हत्या में कांग्रेस नेता का नाम!

अल्मोड़ा के मोहनरी- बगड़वार में 2 मई को गौवंस हत्या मामले में पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी किए जाने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार आरोपियों में स्थानीय कांग्रेस के नेता का नाम सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है! लोगों ने आज भतरौज़ख़ान, ताड़ीखेत, भिक्यासैण, बेतालघाट सहित ज़िले में जगह जगह कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका और पार्टी के मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस प्रकरण में दोहरा चरित्र सामने आया है एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी इस मामले को सरकार और प्रशासन की नाकामी बता रही थी और दबी ज़ुबान से कार्यवाही की माँग कर रही थी वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता ही गौवंस हत्या व तस्करी में संलिप्त है! आक्रोशित लोगों ने इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की माँग की है लोगों ने कहा कि गौमाता सनातन संस्कृति में माता के रूप में पूजनीय है और माता की हत्या करने वालो को कठोर से कठोरतम दंड दिया जाये साथ ही कहा कि इस मामले की आगे भी जाँच की जानी चाहिए जिससे कि मामले से जुड़े अन्य लोगो का भी खुलासा हो!

See also  फोरेस्ट फायर कंट्रोल को लेकर उत्तराखंड में तैयारी तेज

 आरोपियों की पूरी जानकारी

गौवंश हत्या व तस्करी के मामले में पकड़े गये अभियुक्त में हरीश सिंह कड़कोटी निवासी ग्राम सूणी भतरोजख़ान, सलीम पुत्र जमील उम्र 47 वर्ष निवासी नरपत नगर थाना स्वार ज़िला रामपुर उत्तर प्रदेश, इमरान पुत्र कय्यूम उम्र 23 वर्ष निवासी मुंडियाँ कला बाजपुर ऊधमसिंहनगर, इसराइल पुत्र ख़लील निवासी दड़ियाल थाना टाँडा ज़िला रामपुर, को मय वाहन संख्या UK04CA 0628 सहित गिरफ़्तार कर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है!